उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने शुक्रवार को हैंड सैनिटाइजर और मास्क की बढ़ती कीमतों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है.अपने ट्विटर अकाउंट पर पासवान ने लिखा कि कोरोना वायरस के फैलने के बाद से बाजार में विभिन्न फेस मास्क, इसके निर्माण में लगने वाली विभिन्न सामग्री और हैंड सैनिटाइजर की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी देखी गई है, सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए इनकी कीमतें तय कर दी हैं.