अफवाह बनाम हकीकत: कोरोना की एंटी वायरल गोलियों को माना जा रहा है गेम चेंजर

  • 16:10
  • प्रकाशित: नवम्बर 11, 2021
कोरोना से जंग में एक और हथियार सामने आया है. वो है एंटी वायरल गोलियां. जब से कोरोना की वैक्‍सीन सामने आई है तभी से ऐसी ओरल पिल का सभी को इंतजार था. फार्मा कंपनी मर्क और फाइजर की दवा पूरी दुनिया में गेम चेंजर के रूप में देखी जा रही है. मर्क की मोल्‍नुपिराविर और फाइजर की पैक्‍सलोविड गेमचेंजर है. अब सवाल है कि भारत में यह लोगों तक कब तक पहुंचेगी. यह दवाएं कितनी सुरक्षित हैं.

संबंधित वीडियो