कोविड की दूसरी लहर के दौरान बहुत सारे परिवार उजड़ गए हैं. बहुत सारे कमाने वाले चले गए हैं. कहीं कोई मां रो रही है कि उसका बेटा नहीं रहा, कहीं कोई पत्नी परेशान है कि बच्चों की पढ़ाई कैसे चलेगी, घर कैसे चलेगा? इस महामारी के दौरान गरीबी बढ़ी है, बेरोजगारी बढ़ी है. कुछ आंकड़ों के हिसाब से 97 प्रतिशत भारतीय अब पहले से ज्यादा गरीब हैं. अस्पतालों ने मनमाने बिल वसूले, बीमा कंपनियों ने उन क्लेम को मंजूर तक नहीं किया. लोगों को इस दौरान खाने तक की दिक्कत हुई. एनडीटीवी की एक टीम उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में गई ताकि आपको यह दिखा पाएं कि इस महामारी का लोगों पर क्या असर रहा है.