एक ओर जहां केंद्र और राज्य सरकार की पूरी कोशिश है कि कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने न पाए तो वहीं नागपुर में इस वायरस से ग्रसित पांच संदिग्ध रात में अस्पताल से फरार हो गए. नागपुर में पुलिस ने ANI से बताया कि इनमें से एक की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि चार की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. राहत वाली बात यह है कि पुलिस ने इन सभी को पकड़ लिया है और उनके जल्द ही अस्पताल में भर्ती करा दिया जाएगा.