देश में कोरोनावायरस के मामले नहीं थम रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 14 लाख पार हो गई है. कोरोना को लेकर तमाम अफवाहें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसी के मद्देनजर NDTV आपके लिए एक ऐसा शो लेकर आया है, जिसमें हम आपको अफवाहों से आगाह करते हैं और हकीकत से रूबरू करवाते हैं. कोरोना की वैक्सीन को लेकर सवाल किए जा रहे हैं लेकिन किसी भी महामारी को खत्म करने के लिए वैक्सीन सबसे अहम होती है. भारत में 1962 में बीसीजी (टीबी का टीका) की वैक्सीन आई थी. यह भारत में आई पहली वैक्सीन थी.