हाल ही में यूपी में हुए इंवेस्टर समिट में कोरिया की एक कंपनी के 90,000 करोड़ के निवेश के एलान पर सवाल उठे हैं. इस कंपनी का नाम World bestech है. NDTV को जांच में पता चला है कि ये कंपनी खुद सिर्फ 13 करोड़ की है. इस बारे में जब हमने राज्य सरकार से सफाई मांगने की कोशिश की तो ज़्यादा जानकारी नहीं दी गई. NDTV के कार्यक्रम के दौरान यूपी के उद्योग मंत्री ने ऐसे किसी MOU से इनकार किया है.