त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब को आजकल सब जान रहे हैं, वजह है उनके बयान. जिससे पार्टी की काफी फजीहत हो रही है. खबर है कि प्रधानमंत्री और अमित शाह से उनकी मुलाकात हो सकती है, जिसमें उन्हें इस तरह के बयानों से बचने के निर्देश दिए जा सकते हैं. बिप्लब देब ने महाभारत काल में इंटरनेट और सैटेलाइट का दावा किया. 18 अप्रैल को अगरतला में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा महाभारत युग में भी तकनीकि सुविधाएं उपलब्ध थी, जिसमें इंटरनेट और सैटेलाइट शामिल थे तभी संजय ने धृतराष्ट्र को बताया था कि कुरूक्षेत्र में क्या चल रहा है. फिर कहा मिस यूनिवर्स डायना हेडन इडियन ब्यूटी नहीं हैं. 27 अप्रैल को कहा की डायना हेडन की जीत फिक्स थी. वो भारतीय महिलाओं की सुंदरता की नुमाइंदगी नहीं करतीं. फिर बेरोजगारों को दी पान की दुकान खोलने और गाय पालने की नसीहत दी.