हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल (JP Dalal) का किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के प्रति एक विवादित बयान वाला वीडिया सामने आया है. दरअसल, संवाददाताओं ने जब मंत्री (Haryana Agriculture Minister) से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन के दौरान कथित तौर पर 200 किसानों की मौत के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने तपाक से जवाब दिया कि अगर ये घर पर होते तो न मरते क्या. वे स्वेच्छा से मरे हैं. उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान तमाम किसान हार्ट अटैक, बुखार और ऐसी ही अन्य वजहों से मरे हैं. देश में अगर औसतन मौतों का मिलान यहां आंदोलन कर रहे किसानों की संख्या से कर लिया जाए तो सारी बात सामने आ जाएगी.