Congress Manifesto Released: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र (Congress Manifesto) जारी कर दिया है, इसे 'न्याय पत्र' नाम दिया गया है.पार्टी के इस घोषणा पत्र को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने मिलकर जारी किया. कांग्रेस ने 25 गारंटियां इस घोषणा पत्र के माध्यम से जनता को दी हैं. अगर पार्टी लोकसभा चुनाव (General Elections) जीतती है तो इस गारंटियों को पूरा करने का वादा कांग्रेस पार्टी ने जनता से किया है. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र गरीबों को समर्पित है.कांग्रेस का यह घोषणा पत्र पांच न्याय और 25 गारंटियों- युवा न्याय 'गारंटी', नारी न्याय 'गारंटी', किसान न्याय 'गारंटी', श्रमिक न्याय 'गारंटी', हिस्सेदारी न्याय 'गारंटी' पर आधारित है.