संसद में असहनशीलत पर जारी बहस में राहुल गांधी के आरोपों के बाद लोकसभा में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जवाब दिया। सवाल उठा क्या राजनाथ सिंह सरकार में संघ की सबसे मुखर नुमाइंदे के तौर पर उभर रहे हैं। इस मुद्दे पर बीजेपी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव से बात की अभिज्ञान प्रकाश ने।