Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन अब नहीं होगा...दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे पर सहमति न बनने के बाद बातचीत टूट गई है...इसके तुरंत बाद आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है...AAP की पहली लिस्ट में 20 उम्मीदवारों के नाम हैं...जिन 11 सीटों पर कांग्रेस पहले ही उम्मीदवार घोषित कर चुकी है, वहां पर भी AAP ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं...सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी हरियाणा में 10 सीटें मांग रही थी लेकिन कांग्रेस 5 सीटें ही देने पर अड़ी थी...आम आदमी पार्टी सीटों की संख्या पर समझौते के लिए भी तैयार हो गई थी लेकिन पसंदीदा सीट पर कांग्रेस से सहमति नहीं बन पाई...दरअसल हरियाणा कांग्रेस के कई नेता AAP से गठबंधन के खिलाफ थे...उनका कहना था कि हरियाणा में इस समय कांग्रेस के पक्ष में माहौल है...इसी साल हुए लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा में दोनों पार्टियों का गठबंधन हुआ था...कांग्रेस ने 9 तो AAP ने एक सीट कुरुक्षेत्र पर उम्मीदवार उतारा था...