कांग्रेस ने कर्नाटक में सत्ता में आने के पहले दिन ‘पांच गारंटी’ लागू करने का वादा किया है. इन वादों में सभी घरों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली, हर परिवार की महिला मुखिया को 2,000 रुपये मासिक सहायता सहित कई लाभ देने का ऐलान किया है. लेकिन अब बड़ा सवाल यह है कि वादों को पूरा करने के लिए कांग्रेस की सरकार कहां से जुटाएगी पैसे? इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस मेनेफ़ेस्टो कमेटी के उपाध्यक्ष के.ई. राधाकृष्ण ने NDTV से बात की है.