रविशंकर (Ravi Shankar Prasad) ने हिंडनबर्ग (Hindenburg Report) की रिपोर्ट की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए उसे भारतीय अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने की सुनियोजित साजिश करार दिया. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट शनिवार को रिलीज होती है, रविवार को हल्ला मचता है, जिससे कि सोमवार को पूरे कैपिटल मार्केट (Share Market) को अस्थिर कर दिया जाए. उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था बहुत तेज गति से बढ़ रही है. सभी रेटिंग एजेंसियां भारत के ग्रोथ रेट को बेहतर आंक रही हैं. निवेशक अपने रिटर्न से बहुत खुश हैं. लेकिन कुछ लोगों को यह बात पच नहीं रही है. प्रसाद (BJP On Hindenburg Report) ने कहा सेबी ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश पर अपनी जांच पूरी करने के बाद हिंडनबर्ग के खिलाफ जुलाई में नोटिस जारी किया था, लेकिन कोई जवाब नहीं आया