Hindenburg Shut Down: डीप स्टेट का हिस्सा थे हिंडनबर्ग-सोरोस Jai Anant Dehadrai ने क्या बताया?

  • 4:20
  • प्रकाशित: जनवरी 16, 2025

Hindenburg Research Shutting Down: अमेरिका स्थित शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च, जिसने अदाणी समूह सहित कई व्यावसायिक संस्थाओं को निशाना बनाया था, अब बंद होने जा रही है. इसकी घोषणा खुद इसके संस्थापक नैट एंडरसन ने की है.नैट एंडरसर ने हिंडनबर्ग वेबसाइट पर एक नोट लिखकर कहा है कि मैंने हिंडनबर्ग रिसर्च को खत्म करने का निर्णय लिया है. जिन विचारों पर हम काम कर रहे थे, उन्हें पूरा करने के बाद योजना को बंद करने की योजना है. एंडरसन ने स्पष्ट किया है कि इस फैसले को बंद करने के पीछे कोई विशेष खतरा या व्यक्तिगत मुद्दा नहीं है.

संबंधित वीडियो