Hindenburg Research Shutting Down: अमेरिका की इस कंपनी का पाखंड और झूठ इतना बढ़ गया था कि आखिरकार झूठ की ये दुकान बंद हो गई। हिंडनबर्ग के संस्थापक नैथन एंडरसन का ये बयान बड़ा सवाल खड़ा करता है कि हिंडनबर्ग जिस मकसद से बना था, वो मकसद पूरा हो गया। आज हिंडनबर्ग अमेरिका से भारत तक आरोपों के दलदल में धंसा हुआ है। नतीजा ये हुआ कि हिंडनबर्ग की जमीन भी धंस गई लेकिन उस झूठ पर मुहब्बत की दुकान चलाने वाले कांग्रेस की राजनीति भारत में फंस गई।