कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 51 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक च्वहाण को भोकर से टिकट दिया गया है. वहीं, नितिन राउत को नागपुर उत्तर और पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी परिणीति सिंदे सोलापुर सेंट्रल से चुनाव लड़ेंगी. वहीं हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए आज भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में बैठक हो रही है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य वरिष्ठ नेता भाग ले रहे हैं. दूसरी ओर बिहार में राजधानी पटना समेत कई ज़िलों में पिछले दो दिन से लगातार बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पटना में 32 नावों को लोगों को निकाला जा रहा है. राहत के काम में NDRF और SDRF की टीमें लगी हैं. उधर देश में प्याज़ की बढ़ती क़ीमतों के मद्देनज़र केंद्र सरकार ने प्याज़ के निर्यात पर पाबंदी लगा दी है. इसके अलावा प्याज़ पर स्टॉक लिमिट भी लगाई गई है. रिटेल कारोबारी 100 क्विंटल तक ही प्याज़ रख सकते हैं.