बीजेपी के वॉक आउट पर कांग्रेस और एनसीपी ने जताई नाराजगी

  • 0:50
  • प्रकाशित: नवम्बर 30, 2019
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली सरकार के विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले विपक्षी बीजेपी के सदस्यों ने यह आरोप लगाते हुए सदन से वॉक आउट किया कि इसका संचालन संवैधानिक मानदंडों के खिलाफ जा कर किया जा रहा है. विपक्षी दल ने सदन से वॉक आउट करते हुए यह भी कहा कि इस मामले को वह राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के सामने उठाएंगे. वहीं कांग्रेस और एनसीपी ने इस पर नाराजगी जाहिर किया. कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि बीजेपी उद्धव सरकार का स्वागत करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ, वहीं एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस तो भगौड़े निकले, हम विश्वास दिलाते हैं कि हमारी सरकार में विपक्ष की आवाज को दबाया नहीं जाएगा.

संबंधित वीडियो