महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली सरकार के विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले विपक्षी बीजेपी के सदस्यों ने यह आरोप लगाते हुए सदन से वॉक आउट किया कि इसका संचालन संवैधानिक मानदंडों के खिलाफ जा कर किया जा रहा है. विपक्षी दल ने सदन से वॉक आउट करते हुए यह भी कहा कि इस मामले को वह राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के सामने उठाएंगे. वहीं कांग्रेस और एनसीपी ने इस पर नाराजगी जाहिर किया. कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि बीजेपी उद्धव सरकार का स्वागत करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ, वहीं एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस तो भगौड़े निकले, हम विश्वास दिलाते हैं कि हमारी सरकार में विपक्ष की आवाज को दबाया नहीं जाएगा.