Supriya Sule On Air India Flights Delay: NCP की लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने एअर इंडिया की फ्लाइट AI0508 की देरी को लेकर गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि वह एक घंटे 19 मिनट की देरी से यात्रा कर रही हैं और यह लगातार हो रही देरी यात्रिओं के लिए परेशानी का कारण बन चुकी है। उन्होंने इसे "अस्वीकार्य" बताया और एयरलाइन की जवाबदेही तय करने की मांग की।