उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री पद संभालने के फौरन बाद योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया था कि 15 जून तक उत्तर प्रदेश की सभी सड़कें गढ्ढा मुक्त हो जाएंगी, लेकिन उनके इस सख्त आदेश के बाद भी सड़कों पर गड्ढों का ही साम्राज्य है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में तो और भी बुरा हाल है. यहां 100 से अधिक सड़कें गड्ढों से मुक्ति की राह देख रही हैं. वाराणसी की सड़कों का जायजा लेती ये रिपोर्ट.