दिल्ली की कठपुतली कॉलोनी को कुछ दिन पहले डीडीए ने तोड़ दिया. एक प्राइवेट बिल्डर की मदद से इस इलाके के लोगों को झुग्गियों से फ्लैट्स में बसाने की योजना है. लेकिन इस प्रक्रिया में ही काफ़ी गड़बड़ हो चुकी है. डीडीए ने पुनर्वास के पूरे इंतज़ाम किए बिना ही 2640 परिवारों को दूसरी जगह भेज दिया. जबकि 771 परिवारों को डीडीए ने पुनर्वास के योग्य ही नहीं माना, उनका दावा खारिज कर दिया. ये मामला अब कोर्ट में है. कोर्ट ने दो हफ़्ते तक बची हुई झुग्गियां तोड़ने पर स्टे लगा दिया है. इस बीच कठपुतली कॉलोनी के लोग किस हालत में रह रहे हैं इस जायजा लिया NDTV इंडिया ने.