सीलिंग पर DDA के फ़ैसले का असर नहीं, हड़ताल से पीछे हटने को तैयार नहीं व्‍यापारी

  • 2:58
  • प्रकाशित: फ़रवरी 02, 2018
इस प्रस्ताव के पास होने पर भी दोनों हड़ताल करने वाले व्यापारिक संगठन CAIT और CTI दिल्ली के बाज़ारों को बंद रखने पर अड़े हुए हैं. अपने फ़ैसले से वो पीछे नहीं हटे हैं? कारोबारियों के एक संगठन ने 72 घंटे का जबकि दूसरे संगठन ने 48 घंटे के बंद का ऐलान किया है. दिल्ली के लगभग सभी बाज़ार बंद हैं.

संबंधित वीडियो