'श्रीलंका के हालात के बाद भारत में बढ़ी चिंता, संकट से सीखने की जरूरत'

  • 2:31
  • प्रकाशित: जुलाई 10, 2022
अर्थशास्त्री संतोष मेहरोत्रा का मानना है कि जिस तरह से श्रीलंका में हालात बने कि वहां जनता ने सत्ता में बैठे नेताओं से गद्दी छीन ली.. उसका असल कारण कई सालों के लगातार नीतिगत विफलताओं के चलते बने हालात हैं. वो कहते हैं कि जिस तरह से भारत में बेरोज़गारी बढ़ी है और देश का विकास दर लगातार घट रहा है और निर्यात में कमी आ रही है उसमें सरकार को अपनी औपनिवेशिक नीति को बदलना होगा और ठोस नीतियों के बूते देश के आर्थिक और सामाजिक हालात संभालने होंगे. हालांकि संतोष मेहरोत्रा मानते हैं कि भारत की हालत फ़िलहाल बहुत बेहतर और मज़बूत है.

संबंधित वीडियो