देश के जिन राज्यों पर कोरोना कहर बनकर टूटा है, उनमें से गुजरात भी एक राज्य है, यहां अब तक 7 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. गुजरात के दो बड़े इससे बुरी तरह से प्रभावित हैं, अहमदाबाद और सूरत. अकेले सूरत में 800 से ज्यादा संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. सूरत में स्थिति को नियंत्रण करने के लिए 9 मई से 14 मई तक के लिए सब कुछ बंद किया गया है, इस दौरान पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती भी की जाएगी. सांसद सीआर पाटिल से NDTV से की खास बातचीत.