कोविड-19 ने जब से दस्तक दी, तब से दुनिया में दो बातों को लेकर हाहाकार उठा है. एक यह कि हमें ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करने हैं और दूसरा यह कि हमें गंभीर मरीजों के लिए वेंटिलेटर की व्यवस्था करनी है. क्योंकि यह संक्रमण फेफड़े में हमला करता है, सांस लेने में दिक्कत होती है तो वेंटीलेटर की मदद जरूरी हो जाती. आपने पहले ही खराब टेस्ट किट की खबरें तो सुनी ही होंगी लेकिन गुजरात में फर्जी वेंटीलेटर की कथा चल रही है. क्या वेंटिलेटर भी जाली हो सकता है ? गुजरात से आने वाली खबरें बता रही हैं कि वेंटिलेटर भी जाली हो सकता है.