उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. कोरोना की दूसरी लहर में अस्पताल में बेड न मिलने के चलते, ऑक्सीजन न मिलने के चलते, कहीं-कहीं दवा नहीं मिल रही है लोगों को और इलाज के अभाव में हजारों लोगों की देशभर में मौत हो गई. यूपी में भी यहां हजारों लोग बीमार पड़ रहे हैं और लगातार दवा का अभाव है, रेमडेसिविर जैसी दवाएं नहीं मिल रही हैं. मिल रही है तो उसकी कालाबाजारी हो रही है. अस्पताल में बेड नहीं है, ये लगातार लोग शिकायत कर रहे हैं. इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर ऑक्सीजन की कमी और दवा की कमी को लेकर किसी ने अफवाह फैलाई तो उसके खिलाफ एनएसए लगाया जाएगा..