पश्चिम बंगाल में रामनवमी की रैलियों से जुड़ी हिंसा के मामले में गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है. कहा जा रहा है कि राज्य सरकार से कहा गया है कि अगर ज़रूरत हो तो अशांति वाले इलाकों में अर्ध सैनिक बल भेजे जा सकते हैं. गृह मंत्रालय ने आसनसोल में माहौल बिगड़ने के बाद ये कदम उठाया है जहां कहा जा रहा है कि रैपिड एक्शन फोर्स के फ्लैग मार्च पर पथराव के बाद गड़बड़ी हुई.