Bengal Violence On Rama Navami: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद में राम नवमी जुलूस के दौरान हिंसा की ख़बर है। ये घटना शक्तिपुर इलाक़े की है। ख़बर के मुताबिक रामवनमी जुलूस पर पथराव किया गया जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं। पश्चिम बंगाल पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई बयान जारी नहीं किया है। पश्चिम बंगाल के नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया है कि प्रशासन की अनुमति के बाद शांतिपूर्ण शोभा यात्रा पर कुछ लोगों ने हमला किया। उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए ना रख पाने के लिए पुलिस को ज़िम्मेदार ठहराया।