Ramnavmi Controversy: रामनवमी को लेकर पश्चिम बंगाल में सियासी घमासान तेज हो चला है... रामनवमी पर निकलने वाली शोभा यात्रा को लेकर बीजेपी और ममता सरकार आमने-सामने हैं... पुलिस ने हावड़ा में पिछले 15 सालों से चली आ रही पारंपरिक रामनवमी शोभायात्रा की इजाजत देने से इनकार कर दिया था... लेकिन कलकत्ता हाइकोर्ट ने जुलूस निकालने की इजाजत दे दी.. हालांकि कोर्ट ने जुलूस में हथियार ले जाने पर रोक लगा दी है.. साथ ही बाइक रैली निकालने या डीजे बजाने पर भी पाबंदी है.. हाइकोर्ट ने कहा कि सभी जुलूस जीटी रोड के एक ही मार्ग से होकर निकलेंगे.. अदालत ने पुलिस को हालात पर नजर बनाए रखने को कहा है... 7 साल से बंगाल में रामनवमी राजनीति का नया हथियार बन गया है.. जहां BJP ममता सरकार पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगा रही है.. वहीं TMC का कहना है कि चुनावी फायदे के लिए BJP ऐसे मुद्दों को तूल देती है.