टमाटर ने महंगी की थाली, वेज थाली एक महीने में 34% हुई महंगी

  • 4:06
  • प्रकाशित: अगस्त 08, 2023
टमाटर के कारण शाकाहारी थाली एक महीने के अंदर ही करीब 35 फीसदी तक महंगी हो गयी है. Crisil एजेंसी की ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि टमाटर के दामों में जून से जुलाई के बीच 233 प्रतिशत की बढोत्तरी हुई. Veg थाली  के दामों में जो ये इज़ाफा हुआ है उसकी सबसे बड़ी वजह टमाटर ही है. 25 फीसदी दाम बढने के कारण टमाटर का महंगा होना ही है. 

संबंधित वीडियो