आम इंसान महंगाई की मार झेल रहा है. खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट दीवाली से पहले भी संभव नजर नहीं आ रही है. दिल्ली के थोक व्यापार मंडी में सरसों के तेल की कीमत 170 रुपये लीटर पर बनी हुई है. अब खाद्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि बाजार में तेल उपलब्धता बढ़ाने के लिए कारोबारियों पर स्टॉक लिमिट लगाया जाए.