कोस्टगार्ड और नौसेना के ज्वाइंट ऑरपेशन ने पोरबंदर के पास समुद्री सीमा में एक खतरनाक मंसूबे को रोकनें में कामयाबी हासिल की... कैसे होता है समुद्री सीमा में कोस्टगार्ड का ऑपरेशन इसका अंदाजा हमें तब लगा, जब मार्च, 2011 में हम पोरबंदर के पास ही कोस्टगार्ड के काम को समझने के लिए पहुंचे। हमने यह रिपोर्ट एनडीटीवी के खास पर्यावरण कैंपन Save India's Coast के लिए तैयार की थी। इस रिपोर्ट को देखकर शायद आपको यह समझने में आसानी होगी कि 31 दिसंबर, 2014 को भारतीय एजेंसियों ने कैसे पाकिस्तानी नाव के खिलाफ ऑपरेशन चलाया होगा...