मंगलवार सुबह 10 बजे दमन में कोस्ट गार्ड एयर स्टेशन को वलसाड प्रशासन की तरफ से खबर मिली कि औरंगा नदी का पानी बढ़ने की वजह से वलसाड के पास 10 लोग फंस गए हैं। ये जगह कोस्ट गार्ड एयर स्टेशन से तकरीबन 25 किलोमीटर दूर थी और मुंबई से तकरीबन 175 किलोमीटर दूर। खबर मिलते ही कोस्ट गार्ड का चेतक हेलीकॉप्टर पहुंचा। खराब मौसम और तेज़ हवाओं के बावजूद पायलट हेलीकॉप्टर को फंसे लोगों तक ले जाने में कामयाब रहा। उन्होंने 28 फंसे लोगों को सुरक्षित जगह पर ले जाने में कामयाबी पा ली।