Nepal Bulldozer Action News: उत्तर प्रदेश सरकार ने नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध कब्जों और अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है। बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और बलरामपुर जिलों में सैकड़ों अवैध निर्माण, मदरसों और धार्मिक संरचनाओं को ध्वस्त किया गया है। सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटाने के लिए चलाए गए इस ऑपरेशन में अब तक 89 अवैध कब्जेदारों पर कार्रवाई की जा चुकी है। श्रावस्ती में 17 अवैध मदरसों और 119 अवैध कब्जों को मुक्त कराया गया है। योगी सरकार का यह कदम सीमा सुरक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।