CM योगी निकाय चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे अयोध्‍या, कहा - UP में 6 वर्ष में कोई दंगा नहीं

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ आज निकाय चुनाव के प्रचार के लिए अयोध्‍या पहुंचे. उन्‍होंने चुनाव पर बात की और अपनी सरकार की बेहतर कानून व्‍यवस्‍था का एक बार फिर दावा किया. सीएम योगी ने कहा कि यह लोकतंत्र का पर्व है, किसी का वोट छोटा-बड़ा नहीं है. सभी को एक समान रूप से वोट देना है. उन्होंने कहा कि अयोध्‍या का दायरा बढ़ा है, नगरनिगम में कई नए गांव जोड़े हैं. उन्‍होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 6 वर्ष में कोई दंगा नहीं हुआ है. सीएम योगी ने कहा कि पर्व और त्‍योहार आते थे तो भय और दहशत का माहौल पैदा हो जाता था. आज उपद्रव नहीं, उत्‍सव ने उत्तर प्रदेश की पहचान बना दी है. 
 

संबंधित वीडियो