2024 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी और पीएम मोदी को रोकने के लिए दिल्ली में विपक्षी एकता की कवायद शुरू हो गई है. आज दिल्ली में 'ऑपरेशन' नीतीश के जरिए विपक्षी एकता का संदेश दिया गया है. हालांकि, अभी तक विपक्षी एकता की दिशा और दशा तय नहीं हुई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की.