राजधानी दिल्ली में कच्ची कॉलोनियों की रजिस्ट्री को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में श्रेय लेने की होड़ लगी हुई है. इसके साथ ही दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी कर रही है. हाल ही में सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार ने कहा है कि केंद्र सरकार चुनाव से पहले केवल 100 लोगों को ही रजिस्ट्री देगी. बाकी लोगों को कहेगी वे चुनाव के बाद आए. फिर चुनाव हो जाएंगे तो कह देंगे कि अगले चुनाव में आना. जबकि बीजेपी का कहना है कि केंद्र सरकार ने ऐसा कुछ नहीं कहा है.