उत्तराखंड (Uttarakhand) में इस बार मानसून (Monsoon) ने आते ही अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. पूरे प्रदेश में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. सभी नदियां उफान पर हैं. पहाड़ तिनके की तरह नदियों में समा रहे हैं, तो कहीं सड़कों पर गिरा मलबा मार्गों को बंद कर रहा है. इसी बीच भारत-नेपाल सीमा पर स्थित धारचूला में बादल फटने से स्थिति खराब हो गई है. स्थानीय प्रशासन लगातार जनता को सतर्क रहने को कह रहा है. वहीं एनडीआरएफ की टीम लगातार घटना पर नज़र बनाई हुई है.