DY Chandrachud Special: Bilkis Bano से Ram Mandir तक...Judiciary में DY चंद्रचूड़ होना क्यों आसान नहीं, समझिए

  • 19:05
  • प्रकाशित: नवम्बर 10, 2024

DY Chandracud Retirement: भारतीय न्याय व्यवस्था में धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) एक ऐसा नाम है, जिन्हें हमेशा उनके फैसलों के लिए याद किया जाएगा. डी वाई चंद्रचूड़ देश के 50वें चीफ जस्टिस रहे. आज वह इस पद से रिटायर हो रहे हैं. उन्होंने 9 नवंबर 2022 को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (DY Chandrachud) का पद संभाला था. अपने दो साल के कार्यकाल के दौरान भी सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) ने ऐसे कई फैसले सुनाए हैं, जो एक नजीर बनें. आज भले वह सीजेआई के पद से रिटायर हो रहे हैं लेकिन उनके द्वारा सुनाए गए बड़े फैसलों की वजह से वह हमेशा याद किए जाते रहेंगे. चलिए आज हम आपको सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के उन बड़े फैसलों से रूबरू कराते हैं जिनकी वजह से भारतीय न्याय व्यवस्था में उनकी एक अलग छवि स्थापित कर गई.

संबंधित वीडियो