Vijay Shah Remarks on Colonel Sophia Qureshi: कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह की ओर से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. मंत्री विजय शाह की ओर से दायर याचिका पर सुपीम कोर्ट सुनवाई को तैयार हो गया है. याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई की जाएगी. हालांकि याचिका पर सवाल उठाते हुए सीजेआई बीआर गवई ने कहा, आपके मुवक्किल ने किस तरह का बयान दिया है? वह संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति हैं. उन्हें जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए. देश के मौजूदा हालात को देखते हुए उन्हें ज़्यादा ज़िम्मेदार होना चाहिए था ज़िम्मेदारी का एहसास दिखाना चाहिए था. #vijayshah #sophiaqureshi #MPMinister #FIR #JabalpurHighCourt #ControversialStatement #MadhyaPradeshNews #ColonelSofiaQureshi #PoliticalScandal #MPPolitics #IndianPolitics #MinisterRemark