NDTV Khabar

सिटी एक्सप्रेस: कई राज्यों में दिखा चक्का जाम का असर, किसानों ने बताया सफल

 Share

6 फरवरी को कृषि कानूनों के विरोध (Farm Laws Protest) में बुलाया गया किसानों का चक्का जाम (Chakka Jam) दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा. इस बीच किसानों के चक्का जाम (Chakka Jam) का सबसे ज्यादा असर पंजाब और हरियाणा में देखने को मिला. दोपहर के 12 बजते ही किसानों ने पंजाब और हरियाणा के ज्यादातर हाईवे बंद कर दिए. यहां तक कि दिल्ली से गुजरने वाले ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे को भी सोनीपत के पास जाम कर दिया गया. सबसे खूबसूरत बात ये रही कि किसानों ने चक्का जाम (Chakka Jam) के दौरान जाम में फंस गए लोगों को खाना भी खिलाया और असुविधा के लिए माफी भी मांगी. किसानों ने पहले ही साफ किया था कि उनका चक्का जाम (Chakka Jam) दिल्ली में नहीं होगा फिर भी दिल्ली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही. किसानों की तरफ से भी किसी ने दिल्ली में घुसने का प्रयास नहीं किया. किसानों ने चक्का जाम (Chakka Jam) के दौरान एंबुलेंस को आने जाने का रास्ता दिया, जैसे ही 3 बजे किसानों ने हार्न बजाकर अपना चक्का जाम (Chakka Jam) खत्म कर दिया. अब किसान संगठन इस बात को लेकर राहत की सांस ले रहे हैं कि चक्का जाम (Chakka Jam) में 26 जनवरी जैसे हालात नहीं बने और ये संदेश भी गया कि किसान शांतिपूर्ण तरीके से ही आंदोलन कर रहे हैं.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com