दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन (Oxygen) की भारी कमी है. कई मरीजों को जहां अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा रहा है तो वहीं नए मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा. इसी बीच उत्तरप्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा है कि उनके सूबे में न तो ऑक्सीजन की कमी है, न ही बेड की. लेकिन क्या यह दावा जमीनी हकीकत से मेल खाता है? यूपी का एक महानगर गाजियाबाद के लोग सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले हैं और इसे औद्योगिक हब भी कहते हैं. यहां एक तरफ यूपी के मुख्यमंत्री की अखबारी हेडलाइन है और दूसरी तरफ 85 साल की पुष्पा मित्तल हैं...एक तरफ मुख्यमंत्री के दावे हैं, दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के महानगर गाजियाबाद की सड़कों पर मरीज हैं.