कांग्रेस विधायक नितेश राणे (Nitesh Rane) ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. राणे और उनके 40-50 समर्थकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 342, 332, 324, 323, 120(A), 147, 143, 504, 506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. राणे और उनके समर्थकों ने एक इंजीनियर पर कीचड़ फेंका था और फिर इंजीनियर को पुल से बांध दिया गया था. सिंधुदुर्ग के एसपी दीक्षित गेदाम ने बताया, 'नितेश राणे और उनके दो समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार किए गए लोगों को कोर्ट में शुक्रवार को पेश किया जाएगा.'