City Centre: नौसेना के युद्धपोत आईएनएस कोच्चि ने चक्रवात ताउते में फंसे 125 लोगों को बचाया

चक्रवाती तूफान ताउते (Cyclone Tauktae) से अरब सागर में तबाही मची थी. जो लोग अरब सागर में लापता हुए थे उनमें से कुछ के शव बरामद किए गए हैं. अभी भी समंदर में अब तक लापता कई लोगों को बचाने के लिए अभियान जारी है. इसी बीच नौसेना का युद्धपोत आईएनएस कोच्चि 125 लोगों को बचाकर मुंबई पहुंचा. यह वे लोग हैं जो समंदर की लहरों के बीच 12 से 14 घंटे रहकर सही सलामत लौट आए हैं.

संबंधित वीडियो