सरकार की ओर से नियुक्त पैनल ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड कोविड-19 वैक्सीन (Oxford covid-19 vaccine) के लिए मंजूरी की सिफारिश कर दी है. सूत्रों ने बताया कि इसे मंजूरी के लिए अब ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) को भेजा जाएगा. उम्मीद जताया जा रहा है कि जल्दी ही डीसीजीआई (DCGI) सिफारिश को अपनी मंजूरी भी दे दे. सूत्रों ने बताया कि सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कोविशील्ड (COVISHIELD) के इस्तेमाल के लिए मंजूरी की सिफारिश की है. अब आगे की प्रक्रिया के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) को अंतिम फैसला करना है. सब्जेक्ट एक्सपर्ट की बैठक करीब 9 घंटे तक चली. बता दें कि सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी डॉक्टरों और वैज्ञानिकों की संयुक्त कमेटी है. इस कमेटी ने काफी अध्ययन के बाद मंजूरी की सिफारिश डीसीजीआई को भेजी है. अब बस इंतजार इस बात का है कि डीसीजीआई कब अपनी मंजूरी देता है.
वहीं, भारत में कोरोना वैक्सीन के जल्द उपलब्ध होने की संभावनाओं के बीच जानकारी है कि 2 जनवरी यानी शनिवार को देश के हर राज्य में वैक्सीनेशन का ड्राई रन होगा. इसके लिए सभी राज्यों में कुछ चुनिंदा जगह चुने जाएंगे. दिल्ली में 3 अलग-अलग जगहों पर ड्राई रन किया जाएगा. वहीं कर्नाटक में 5 जिलों में ड्राई रन किया जाएगा. महाराष्ट्र में भी अलग-अलग जगहों पर ड्राई रन किया जाएगा. हर जगह पर 25-25 वॉलंटियर रहेंगे.