CISF 56th Anniversary: सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्युरिटी फोर्स अपना 56 वां स्थापना दिवस खास अंदाज में मना रही है. पहली बार सीआईएसएफ ग्रेट इंडियन कोस्टल साइक्लोथॉन का आयोजन कर रही है. सुरक्षित तट , समृद्ध भारत के थीम के साथ यह पहल खेल आयोजन से कही बढ़कर है. साइक्लोथॉन को 7 मार्च को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह तमिलनाडु के रानीपेट जिले के तक्कोलम में सीआईएसएफ के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र से वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे. यह तटीय क्षेत्रों में राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए है.