CISF New Posting Policy: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने घोषित की नई Posting Policy, जानिए खास बातें

  • 4:45
  • प्रकाशित: दिसम्बर 23, 2024

CISF New Policy News: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने आज अपनी नई पोस्टिंग नीति का अनावरण किया, जो बल के नॉन-गैजेटेड अधिकारियों को प्रभावित करेगी। यह नीति बल के 1,94,053 स्वीकृत कर्मियों में से 98 प्रतिशत को उनके लगभग 38 साल के सेवा काल के दौरान प्रभावित करेगी।यह 2017 की नीति को प्रतिस्थापित करती है और बल के कर्मियों को उभरती सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने के लिए नई तकनीक, ज्ञान और कौशल अपनाने के लिए प्रेरित करती है। साथ ही, यह नीति कर्मियों को बेहतर कार्य-जीवन संतुलन देने का उद्देश्य भी रखती है, ताकि उनके व्यक्तिगत और पारिवारिक जरूरतों का ध्यान रखा जा सके।