Jammu Reasi Bus Attack: Jammu Kashmir के Reasi जिले में 8 जून की शाम आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर गोलीबारी की, जिससे बस खाई में जा गिरी. आतंकियों की फायरिंग और बस के खाई में गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 41 अन्य घायल हुए हैं. जिस वक्त आतंकियों ने गोलाबारी की उसी दौरान बस खाई में जा गिरी. बस के तीर्थयात्री चीखते-चिल्लाते रहे. इसके बावजूद भी आतंकी बड़े बेरहमी के साथ छोटे बच्चे और बाकी तीर्थयात्रियों पर गोली बरसाते रहे. शिवखोड़ी से लौटते हुए तीर्थयात्रियों पर आतंकियों ने 100 से भी ज्यादा फायर किए। इस हमले ने हर किसी को गमगीन कर दिया है। ये आतंकी हमला कितना भयावह था, अब इस मामले एक और बात सामने निकल कर आ रही है, जिसमे 3 विदेशी आतंकवादियों के होने के खबर है, साथ ही सूत्रों की हवाले से ये खबर आ रही है की POK के गांव में इस वारदात की पूरी साज़िश रची गई थी, देखिए ये रिपोर्ट