'RTI ऑनलाइन निपटाए चुनाव आयोग', 2000 ऑनलाइन आरटीआई हैं लंबित

  • 1:49
  • प्रकाशित: जनवरी 13, 2018
CIC ने अपने एक आदेश में चुनाव आयोग से कहा है कि RTI के ऑनलाइन निबटाने के लिये एक खास मुहिम शुरू की जाये. एनडीटीवी इंडिया ने कुछ दिन पहले आपको खबर दिखाई थी कि चुनाव आयोग ने आज तक एक भी ऑनलाइन RTI का जवाब नहीं दिया है जबकि सरकार के ऑनलाइन पोर्टल में आयोग के सामने करीब 2000 आरटीआई लम्बित हैं. अब चुनाव आयोग से जवाब तलब किया गया है.

संबंधित वीडियो