बिहार में RTI एक्टिविस्ट और पत्रकार की जली हुई लाश मिली, जान के खतरे का जताया था अंदेशा | Read

  • 0:34
  • प्रकाशित: नवम्बर 14, 2021
बिहार के मधुबनी जिले में RTI एक्टिविस्ट और पत्रकार बुद्धिनाथ झा की हत्या कर दी गई. बुद्धिनाथ झा 9 नवंबर से गायब थे. 12 नवंबर को जली हुई अवस्था में स्टेट हाइवे पर उनका शव मिला. उनके शव की पहचान उनकी अंगूठी हुई थी. हाल ही में पत्रकार ने फर्जी नर्सिंग होम के खिलाफ खबर की थी और खुद पर जान का खतरा होने की बात भी कही थी.