एनडीए (NDA) में रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की पार्टी को लेकर अभी कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी के साथ एनडीए में लोजपा असहज महसूस कर रही है. मंगलवार को लोजपा नेता और सासंद चिराग पासवान के दो ट्वीट ने सियासी गलियारों में एक नया शिगूफा छेड़ दिया है. वहीं, इधर कांग्रेस ने भी रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा (LJP) के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं और उनका स्वागत करने के लिए तैयार है. समाचार एजेंसी एएनआई की मानें तो कांग्रेस की सासंद रंजीत रंजन ने कहा कि अगर रामविलास पासवान और चिराग पासवान चाहते हैं तो हमारी पार्टी के दरवाजे खुले हैं.